Headlines

Sports Ministry : आयु की धोखाधड़ी पर लगेगा प्रतिबंध, राष्ट्रीय कोड में परिवर्तन की तैयारी कर रहा खेल मंत्रालय

Sports Ministry

Sports Ministry :  खेलों में आयु के जरिये धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों और खेल प्रशासकों की अब खैर नहीं है। खेल मंत्रालय ने खेलों में एज फ्रॉड के राष्ट्रीय कोड (एनसीएएएफएस) में परिवर्तन की तैयारी कर ली है। परिवर्तित कोड में खेलों में आयु छुपाकर धोखाधड़ी करने वाले खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों पर डोपिंग की तरह प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई है।

Dehradun Road accident : एक तेज रफ्तार लग्जरी कार ने चार मजदूरों को रौंदा,मौके पर मौत

भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत एफआईआर दर्ज होगी

पहली बार दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी या प्रशिक्षक पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगेगा और इस दौरान जीते गए पदक छीन लिए जाएंगे। दूसरी बार दोषी पाए जाने पर खिलाड़ी पर आजीवन प्रतिबंध लगेगा, साथ ही भारतीय न्याय संहिता, 2023 के तहत एफआईआर दर्ज होगी। खिलाड़ी को धोखाधड़ी के मामले में कानूनी सजा भी हो सकती है। नए राष्ट्रीय कोड में मंत्रालय ने देश भर के खिलाड़ियों का आयु संबंधी डिजिटल डाटाबेस तैयार करने की सिफारिश की है। एक बार इस डाटाबेस में खिलाड़ी की एंट्री होने के बाद इसमें किसी भी तरह का परिवर्तन नहीं होगा।

आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ली जाएगी मदद

यह कोड राष्ट्रीय खेल संघों, खेल अकादमियों, स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड पर लागू होगा। साई, खेल संघ अपने खिलाड़ियों की आयु की जानकारी लेने के लिए उनसे दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, आधार कोर्ड, स्कूल प्रमाण पत्र) जुटाएंगे। इनकी छानबीन के लिए खेल संघ एक नोडल ऑफिसर नियुक्त करेंगे। इसके बाद खिलाड़ियों का डिजिटल डाटा बेस तैयार होगा। इसमें रजिस्टर्ड हो चुके खिलाड़ियों को भी नए सिरे से जानकारी देनी होगी। नोडल ऑफिसर आयु संबंधी दस्तावेजों में कुछ गलती पाता है तो उसे मेडिकल परिक्षण के लिए भेजा जाएगा। मेडिकल परिक्षण में बोन टेस्ट के अलावा आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भी मदद ली जाएगी।

आवाज उठाने वाले को किया जाएगा सम्मानित

मंत्रालय (Sports Ministry ) ने आयु धोखाधड़ी मामला सामने लाने वाले व्हिसल ब्लोअर को दो हजार रुपये का सम्मान देने का भी प्रावधान रखा है। हालांकि शिकायत से पहले उसे पांच हजार रुपये जमा कराने होंगे। शिकायत गलत पाए जाने पर ये राशि वापस नहीं होगी।

Weather News : होली पर बदलेगा मौसम, 11 राज्यों में दो दिन बारिश का अनुमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *