Headlines

Bagless Day : उत्तराखंड के स्कूलों में हर महीने के अंतिम शनिवार को बैगलेस डे होगा

Bagless Day

देहरादून: Bagless Day  उत्तराखंड के स्कूलों में इसी सत्र से बैगलेस डे लागू कर दिया जाएगा. इसके लिए विभागीय मंत्री के स्तर पर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. साथ ही इस आदेश का पालन करवाने के लिए अफसरों को भी तैनाती दी गई है. राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में हर महीने के अंतिम शनिवार को इसे लागू करवाया जाएगा.

Uttarakhand Climate : पर्वतीय इलाकों में बदला रहेगा मौसम, मैदान में पारा सामान्य से तीन-चार डिग्री ऊपर रहेगा

उत्तराखंड के स्कूलों में बैगलेस डे: उत्तराखंड के सरकारी और निजी स्कूलों में अब महीने के एक दिन बच्चों को बैग लेकर स्कूल जाने की जरूरत नहीं होगी. शिक्षा विभाग ने इसके लिए एक नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत बच्चों को अब एक दिन बिना बैग के स्कूल आना होगा. इस दिन स्कूल में शैक्षणिक कार्यों की जगह दूसरी गतिविधियां करवाई जाएंगी. इस दिन को बैगलेस डे के रूप में लागू किया जायेगा.

महीने के अंतिम शनिवार को नहीं होगी पढ़ाई: शिक्षा विभाग ने इसके लिए महीने का 1 दिन तय किया है. ऐसे में महीने के आखिरी शनिवार को पढ़ाई के बदले विभिन्न गतिविधियां स्कूलों में कराई जाएंगी और यह दिन बैगलेस डे रहेगा. इस दिन सभी बच्चे बिना स्कूली बस्ते के अपने-अपने स्कूल जाएंगे और पढ़ाई करने के बजाय दूसरी सृजनात्मक गतिविधियों को करेंगे.

एससीईआरटी ने तैयार की गतिविधि पुस्तिका: बड़ी बात यह है कि शिक्षा विभाग ने इसके लिए एससीईआरटी के द्वारा गतिविधि पुस्तिका भी तैयार की है, जिसका विभागीय मंत्री द्वारा विमोचन भी किया गया है. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत इस व्यवस्था को राज्य भर के स्कूलों में लागू करवाया जा रहा है.

बैगलेस डे के दिन ये गतिविधियां होंगी: बिना बस्ते के स्कूल पहुंचने वाले छात्रों के लिए तीन तरह की गतिविधियां संचालित की जाएंगी. इसमें जैविक, मशीनी और मानवीय गतिविधियां शामिल रहेंगी. इसके लिए गतिविधि पुस्तिका तैयार की गई है, जो सभी शिक्षा बोर्ड सीबीएसई, आईसीएसई, भारतीय शिक्षा बोर्ड, संस्कृत शिक्षा और मदरसा बोर्ड में ई फॉर्मेट सहित उपलब्ध करा दी जाएगी.

बैगलेस डे की व्यवस्था ये लोग देखेंगे: राज्य में इस व्यवस्था को कड़ाई से लागू करने के लिए ब्लॉक स्तर पर खंड शिक्षा अधिकारी, जिला स्तर पर मुख्य शिक्षा अधिकारी और राज्य स्तर पर महानिदेशक शिक्षा नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. सभी नोडल अधिकारियों को इस व्यवस्था का पालन करवाने के लिए औचक निरीक्षण करने के लिए भी कहा गया है.

Delhi Mayor Election: आज से दिल्ली में ट्रिपल इंजन की सरकार, AAP ने किया महापौर चुनाव का बहिष्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *