Headlines

Pahalgam Terror Attack : पहलगाम आतंकी हमले के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस अलर्ट,सार्वजनिक स्थानों चेकिंग के निर्देश

Pahalgam Terror Attack

Pahalgam Terror Attack :  कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद उत्तराखंड में भी पुलिस को अलर्ट किया गया है। डीजीपी दीपम सेठ ने सभी सार्वजनिक स्थानों और पर्यटक स्थलों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। डीजीपी ने रात में सभी जिलों के कप्तानों से रिपोर्ट भी ली है।

Badri-Kedar Dham : चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की संख्या को 10 प्रतिशत बढ़ाया गया

पहलगाम में 26 पर्यटकों की आतंकी हमलों की मौत के बाद राज्य के बॉर्डर क्षेत्रों में सघन चेकिंग की जा रही है। डीजीपी दीपम सेठ ने बताया कि रेलवे स्टेशन बस अड्डों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा पर्यटन स्थलों पर भी चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं।

डीजीपी ने बताया कि हर घंटे सभी जिलों से रिपोर्ट ली जा रही है। मंगलवार हमले के बाद भी सभी जिलों से रिपोर्ट ली गई है। बॉर्डर क्षेत्रों में खासतौर पर चेकिंग के निर्देश दिए गए हैं। श्वान दल और मेटल डिटेक्टर के माध्यम से भी विभिन्न स्थानों पर चेकिंग की जा रही है।

Agra News : आगरा पहुंचे अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *