Headlines

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से शुरू

IND vs AUS

नई दिल्ली। IND vs AUS :  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का दूसरा मैच आज से एडिलेड ओवल में शुरू हो चुका। ये मैंच डे-नाइट मैच है जो गुलाबी गेंद से खेला जा रहा है। भारत की इस मैदान से खट्टी यादें जुड़ी हुई हैं। टीम इंडिया अपने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर इस मैदान पर खेले गए डे-नाइट मैच में पहली पारी में सिर्फ 36 रनों पर आउट हो गई थी। ये टेस्ट में टीम इंडिया का सबसे कम स्कोर है। इस बार टीम इंडिया कोशिश करेगी कि इस मैच को जीते और पुराने घावों को भर सके।

किसानों ने पैदल दिल्ली जाने का किया एलान,शंभू बाॅर्डर से एक बजे चलेंगे ‘मरजीवड़े

पहले मैच से बाहर रहे रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं। वहीं शुभमन गिल भी तैयार हैं। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में तीन बदलाव हुए हैं। वॉशिंगटन सुंदर की जगह आ अश्विन को मौका मिला है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है।

पहले सेशन का खेल खत्म

पहले सेशन का खेल खत्म हो चुका है। ये सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा जिसने भारत के चार विकेट चटका दिए। टीम इंडिया ने इस सेशन में फेंके गए 23 ओवरों में 82 रन बनाए। पंत चार और रोहित एक रन बनाकर खेल रहे हैं।

शुभमन गिल आउट

भारत को चौथा झटका लग गया है। शुभमन गिल आउट हो गए हैं। स्कॉट बोलैंड ने उन्हें अपना पहला शिकार बनाया। 22वें ओवर की पहली ही गेंद बोलैंड ने फुल लैंग्थ फेंकी जिस पर गिल ने ऑन ड्राइव खेलनी चाही, लेकिन लाइन मिस कर गए और गेंद सीधा पैड पर लगी। ऑस्ट्रेलिया ने अपील की और अंपायर ने उंगली उठा दी।

विराट कोहली आउट

भारत को बहुत बड़ा झटका लग गया है। विराट कोहली आउट हो गए हैं। उनको मिचेल स्टार्क ने पवेलियन की राह दिखाई। 21वें ओवर की पहली गेंद पर स्टार्क ने कोहली को स्लिप में स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।

भारत का दूसरा विकेट गिर

भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है। केएल राहुल को मिचेल स्टार्क ने पवेलियन भेज दिया है। 19वें ओवर की चौथी गेंद पर स्टार्क ने राहुल को स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच कराया। लाबुशेन ने शानदार कैच लपका।

भारत के 50 रन पूरे

भारत के 50 रन पूरे हो गए हैं। यशस्वी के पहली ही गेंद पर आउट होने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने टीम को संभाल लिया है और टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया है।

टीम इंडिया का संघर्ष जारी

भारतीय पारी के 10 ओवर हो चुके हैं। इन 10 ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने केएल राहुल शुभमन गिल को जमक परेशान किया। हालांकि, दोनों ही बल्लेबाजों ने सूझ-बूझ भारी बल्लेबाजी की है और डटकर सामना किया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11

पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वानी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन, स्कॉट बोलैंड

भारती की प्लेइंग-11

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, नीतीश कुमार रेड्डी, आर अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

भारत ने किए तीन बदलाव

भारतीय टीम ने इस मैच में तीन बदलाव किए हैं। रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वापसी हुई है जिसके कारण देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरैल को बाहर जाना पड़ा है। वहीं वॉशिंगटन सुंदर को भी बाहर किया गया है और आर अश्विन की वापसी हुई है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव किया है। जोस हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड आए हैं।

भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

मिडिल ऑर्डर में रोहित की वापसी

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में वापसी कर रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में खेलेंगे। पहले मैच में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने ओपनिंग की थी और अच्छा खेल दिखाया था। रोहित इस जोड़ी से छेड़छाड़ नहीं करना चाहते हैं।

क्या होगी भारत की प्लेइंग-11

दूसरे टेस्ट मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी कर रहे हैं। उनके अलावा शुभमन गिल भी खेलने को तैयार हैं जो पहले टेस्ट मैच में अंगूठे की चोट के कारण नहीं खेल पाए थे। इन दोनों के आने के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग-11 में दो बदलाव तय माने जा रहे हैं। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरैल को बाहर बैठना पड़ेगा।

 दूसरा टेस्ट मैच आज से

भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच दूसरा टेस्ट मैच आज से एडिलेड ओवल में शुरू हो रहा है। टीम इंडिया पर्थ में जीत हासिल करने के बाद सीरीज में 1-0 से आगे है। इस मैच में को जीत उसकी कोशिश अपनी बढ़त को दो गुना करने की होगी। वहीं मेजबान टीम वापसी कर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी।

उत्तराखंड में घर का सपना होगा पूरा, मार्च तक निर्बल वर्ग के लिए तैयार होंगे 16 हजार किफायती घर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *