रांची। Hemant Soren Oath Ceremony : हेमंत सोरेन सात जुलाई को झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand New CM Hemant Soren) पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें आज राजभवन बुलाया था।
हेमंत सोरेन आईएनडीआईए के शीर्ष नेताओं के साथ आज दोपहर राजभवन पहुंचे। राज्यपाल ने उन्हें सरकार बनाने का आमंत्रण दे दिया है।
हेमंत सोरेन (Hemant Soren Oath Ceremony) सात जुलाई को शुभ मुहूर्त में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उनके साथ उनकी मंत्रिपरिषद के सदस्य भी शपथ ले सकते हैं।मिली जानकारी के मुताबिक, हेमंत सोरेन राजभवन की जगह इस बार रांची के मोरहाबादी मैदान में शपथ ले सकते हैं। राजभवन की तरफ से शपथ ग्रहण समारोह के लिए जल्द ही समय और स्थान के संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।
31 मार्च को गिरफ्तार, 28 जून को जमानत
31 मार्च को ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले ही हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे थे और अपना इस्तीफा दे दिया। जेएमएम के लिए राहत भरी खबर तब आई जब 28 जून को झारखंड हाई कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जमानत दे दी।
Rajya Sabha : मणिपुर को भड़काने वाले अपनी हरकतें छोड़ें – PM मोदी