Headlines

Chardham Registration 2025 : 0 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में एक लाख से अधिक पंजीकरण, सब आने को तैयार

Chardham Registration 2025

Chardham Registration 2025 : चारधाम यात्रा में बच्चों से लेकर बूढ़े और जवान आने को तैयार हैं। एक माह के भीतर ऑनलाइन यात्रा पंजीकरण में अब तक 0 से 15 वर्ष की आयु वर्ग में 1,11, 298 बच्चे पंजीकरण करा चुके हैं। जबकि 60 से ऊपर आयु वर्ग में 2.58 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है। युवाओं में चारधाम यात्रा करने के लिए काफी उत्साह है।

Mahesh Babu Summon : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंसे Mahesh Babu, 27 अप्रैल को पेश होने का आदेश

चारधाम यात्रा में हर साल तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ रही है। समय के साथ यात्रा का स्वरूप भी बदल रहा है। अब यात्रा में आने के लिए बच्चे, बूढ़े और जवान सब आतुर हैं। पर्यटन विभाग की वेबसाइट पर एक माह में हुए ऑनलाइन पंजीकरण के आंकड़े इसकी तस्दीक कर रहे हैं।

ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख पार

ऑनलाइन पंजीकरण का आंकड़ा 19 लाख पार कर चुका है। इसमें सबसे अधिक संख्या 20 से 70 वर्ष आयु वर्ग के यात्रियों ने पंजीकरण कराया है। इसके अलावा 0 से 5 साल आयु वर्ग में 14256 और 90 वर्ष ऊपर के 62 यात्री भी यात्रा करने को तैयार हैं।

यात्रा पंजीकरण के नोडल अधिकारी योगेंद्र गंगवार ने बताया कि चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुचारु रूप से हो रहे हैं। हर आयु वर्ग के लोग यात्रा के लिए पंजीकरण करवा रहे हैं। 28 अप्रैल से ऑफलाइन पंजीकरण शुरू किया जाएगा।

आयु वर्ग संख्या (Chardham Registration 2025)

0 से 5 14256
6 से 10 38991
11 से 15 58051
16 से 20 90353
21 से 25 1,58,229
26 से 30 1,78,422
31 से 35 1,73,806
36 से 40 1,84,268
41 से 45 1,87,179
46 से 50 1,90,255
51 से 55 1,93,151
56 से 60 1,85,408
61 से 65 1,40,356
66 से 70 71,919
71 से 75 27,656
76 से 80 8181
81 से 85 1821
86 से 90 299
90 से अधिक 62

PM Modi Saudi Arabia Visit : सऊदी अरब की दो दिवसीय यात्रा पर पीएम मोदी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *