चीन के बॉर्डर पर बनेगी 6 KM लंबी सुरंग, बूंदी से सीधे नपलच्यु पहुंचेगे वाहन
धारचूला (पिथौरागढ़)। चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख (NH-9) अब बूंदी से गर्ब्यांग तक टनल (सुरंग) से गुजरेगा। उच्च हिमालयी भू-भाग में सुरंग बनने से मानसून काल और शीतकाल में बेरोकटोक यातायात जारी रहेगा। इससे सेना व अर्धसैन्य बलों के लिहाज से सामरिक रूप से मजबूती तो मिलेगी ही, पर्यटक गुंजी तक सहजता के साथ…