Headlines

Traffic Jam In prayagraj : महकुंभ में 11 जिलों की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रूट प्लान जारी

Traffic Jam In prayagraj

Traffic Jam In prayagraj : माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ महाकुंभ में पहुंच रही है। श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए महाकुंभ यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की गई है, जो 13 फरवरी सुबह आठ बजे तक तक लागू रहेगी।

PM Modi In France : फ्रांस में मैक्रों ने गले लगाकर किया पीएम मोदी का स्वागत

सोमवार रात आठ बजे से बृहस्पतिवार सुबह आठ बजे तक महाकुंभ मेला क्षेत्र में प्रशासनिक/चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वहीं, श्रद्धालु अपने वाहनों को निर्धारित 36 पार्किंग स्थलों पर खड़ा कर सकेंगे।

जौनपुर की तरफ से आने वाले वाहन

1- चीनी मिल पार्किंग
2- पूरे सूरदास पार्किंग गारापुर रोड
3- समयामाई मंदिर कछार पार्किंग
4- बदरा सौनौटी रहीमापुर मार्ग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क होगा।
(श्रद्धालु अपने वाहनों को पार्क कर पैदल ओल्ड जीटी मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे)

वाराणसी की तरफ से आने वाले वाहन (Traffic Jam In prayagraj)

1- महुआ बाग थाना झूंसी पार्किंग (अखाड़ा पार्किंग)
2- सरस्वती पार्किंग झूंसी रेलवे स्टेशन
3- नागेश्वर मंदिर पार्किंग
4- ज्ञान गंगा घाट छतनाग पार्किंग
5- शिव मंदिर उस्तापुर महमूदाबाद पार्किंग में पार्क होंगे।
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल छतनाग मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे।)
मिर्जापुर की तरफ से आने वाले वाहन
1- देवरख उपरहार पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
2- टेंट सिटी पार्किंग मदनुआ/मवईया/देवरख
3- ओमेक्स सिटी पार्किंग
4- गजिया पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल अरैल बांध रोड से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।)

रीवा-बांदा-चित्रकूट की तरफ से आने वाले वाहन

1- नवप्रयागम पार्किंग पूर्वी/पश्चिमी/विस्तार
2- एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट पार्किंग यमुना पट्टी
3- महेवा पूरब/पश्चिम पार्किंग
4- मीरखपुर कछार पार्किंग में पार्क कराया जाएगा
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल ओल्ड रीवा मार्ग व न्यू रीवा मार्ग होकर अरैल बांध से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।)

कानपुर-कौशांबी की तरफ से आने वाले वाहन

1- काली एक्सटेंशन प्लाट नंबर 17 पार्किंग
2- इलाहाबाद डिग्री कॉलेज मैदान
3- पार्किंग दधिकांदो मैदान पार्किंग
पार्क कराया जाएगा
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल जीटी जवाहर चौराहा होते हुए काली मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।)

लखनऊ-प्रतापढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

1- गंगेश्वर महादेव कछार पार्किंग
3- नागवासुकि पार्किंग
4- बक्शी बांध कछार पार्किंग
5- बड़ा बघाड़ा पार्किंग एक, दो और तीन
6- आईईआरटी पार्किंग उत्तरी/दक्षिणी पार्किंग में पार्क कराया जाएगा
(उपरोक्त पार्किंग में अपने वाहनों को खड़ा करके पैदल नागवासुकि की मार्ग से मेला क्षेत्र में प्रवेश कर सकेंगे।)
अयोध्या-प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन

मुख्यमंत्री धामी ने महाकुंभ के अवसर पर पावन दिव्य त्रिवेणी संगम पर सपरिवार स्नान किया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *