Allu Arjun Stampede Case : जेल से रिहा हुए अल्लू अर्जुन,भगदड़ मामले में हुए थे गिरफ्तार

Allu Arjun Stampede Case

नई दिल्ली। Allu Arjun Stampede Case : हैदराबाद में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में शुक्रवार को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार किया गया था और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। शनिवार को अभिनेता को अंतरिम बेल मिलने के बाद रिहा कर दिया गया। जेल से निकलते ही अभिनेता ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। उन्होंने सॉरी बोलते हुए पीड़िता के परिवार को लेकर बयान दिया है।

Uttarakhand Nikay Chunav 2024 : उत्तराखंड निकाय चुनाव में दो नगर निगम में होंगे ओबीसी मेयर

13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था

दरअसल, 4 दिसंबर को पुष्पा 2 (Pushpa 2) के प्रीमियर में अल्लू अर्जुन हैदराबाद के संध्या थिएटर में आए थे। अपने फेवरेट स्टार को देखते ही उनके दर्शक बेकाबू हो गए और भगदड़ के चलते एक महिला की मौत हो गई थी। पीड़िता के परिवार ने इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई थी। 13 दिसंबर को इस मामले में अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया गया था। बाद में पीड़िता के परिवार ने अभिनेता को रिहा करने की मांग की थी।

जेल से बाहर आकर बोले अभिनेता

अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद ही लोअर कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था लेकिन हाई कोर्ट ने 50 हजार के पर्सनल बॉन्ड के तहत अंतरिम जमानत दे दी थी। मगर जेल अथॉरिटीज ने यह कहकर उन्हें शुक्रवार को रिहा नहीं किया कि कागजात उनके पास लेट पहुंचे थे। शनिवार की सुबह अल्लू अर्जुन जेल से बाहर हो गए और अब उन्होंने पहली बार इस मामले पर चुप्पी तोड़ी है।

अल्लू अर्जुन ने दिया रिएक्शन

जेल से निकलते ही अल्लू अर्जुन ने बयान जारी करते हुए पीड़िता के परिवार के प्रति संवेदनाएं जाहिर की हैं और उस घटना को लेकर माफी मांगी है। अभिनेता ने कहा, “मैं अपने सभी चाहने वालों को धन्यवाद करना चाहता हूं। चिंता की कोई बात नहीं है। मैं एक बार फिर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं। यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी। जो कुछ हुआ उसके लिए हमें खेद है।”

मालूम हो कि जैसे ही अल्लू अर्जुन को चंचलगुडा जेल भेजा गया, जेल के बाहर उनके चाहने वालों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया था और उन्हें बाहर निकालने की डिमांड करने लगे थे। सोशल मीडिया पर भी ‘We Stand With Allu Arjun’ ट्रेंड करने लगा था। सेलिब्रिटीज भी अभिनेता के सपोर्ट में बोल पड़े थे। फिलहाल, अल्लू ्अर्जुन के वकील का कहना है कि कोर्ट ऑर्डर्स के बावजूद शुक्रवार को जेल से अभिनेता को रिहा न करने पर वह लीगल एक्शन लेने वाले हैं।

IMA POP 2024 : देश को आज मिलेंगे 456 युवा अफसर, 2988 सैन्य अधिकारी भी शामिल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *