महाराष्ट्र चुनाव के लिए BJP ने जारी किए 22 उम्मीदवारों के नाम

Maharashtra Assembly Elections 2024

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में 22 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है। इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 99 कैंडिडेट घोषित किए थे।

AIIMS Rishikesh Heli Ambulance : एम्स ऋषिकेश में शुरू होगी हेली एंबुलेंस सेवा; पीएम करेंगे ऑनलाइन उद्घाटन

अब तक कुल 121 प्रत्याशियों के नाम का एलान हो चुका है। पार्टी की दूसरी लिस्ट में केवल एक महिला उम्मीदवार है। नासिक मध्य से पार्टी ने देवयानी सुहास फरांदे को टिकट दिया है। दूसरी लिस्ट में ST की 3 और SC की 2 सीटें हैं।

किसको कहां से मिला टिकट?

बीजेपी ने धुले ग्रामीण से राम भदाणे को उम्मीदवार बनाया है। साथ मलकापुर सीट से चैनसुख संचेती को मैदान में उतारा गया है। वहीं अकोट से प्रकाश भारसाखले को उम्मीदवार बनाया गया है। बीजेपी नेता गोपीचंद पडलकर को जाट से उम्मीदवार घोषित किया गया है।

पहली लिस्ट में 99 प्रत्याशियों के नाम का एलान

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 99 प्रत्याशियों की पहली लिस्ट 20 अक्टूबर को जारी की थी। इनमें 6 सीटें एसटी और 4 सीटें एससी के लिए थीं। वहीं, 13 सीटों पर महिलाओं को टिकट दिया गया था।

भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की

आज ही भाजपा ने स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी की है। इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। यह सभी नेता विधानसभा चुनाव और नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 20 नवंबर को मतदान होने हैं। जबकि चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

मस्जिद को लेकर बवाल…धार्मिक संगठन ने निकाली रैली,मस्जिद हटाने की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *